प्रशांत/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: कान्हाचट्टी प्रखंड और थाना बने लगभग पन्द्रह से सोलह वर्ष बीत गया,अंचल बने लगभग तेरह वर्ष हो गया.लेकिन आज तक कान्हाचट्टी प्रखंड के सात राजस्व गांवों को चतरा सदर से कान्हाचट्टी अंचल में शामिल नहीं किया गया है.बताते चलें कि कान्हाचट्टी अंचल कार्यालय वर्ष 2012-13 से राजस्व सम्बन्धी कार्य होने लगा था. कान्हाचट्टी अंचल कार्य रुप मे आने से पहले सभी राजस्व कार्य, जमीन सम्बन्धी काम चत्तरा अंचल से ही किया जाता था लेकिन जब कान्हाचट्टी में अंचल का कार्य शुरू हुआ तो कान्हाचट्टी प्रखंड में पड़ने वाले सभी गांवों का जमीन सम्बन्धी कागजात कान्हाचट्टी को मिला जरूर, लेकिन उसमें प्रखंड के साथ गांवों का कागज नहीं भेजा गया.तब से कान्हाचट्टी प्रखंड के सात गाँव की राजस्व सम्बन्धी जितने कार्य होता है वह चतरा सदर अंचल से संचालित हो रहा है.जबकि इस सात गांवों को कान्हाचट्टी अंचल में शामिल कराने को लेकर कई बार ग्रामीण, पंचायत के मुखिया और प्रमुख जिले के अधिकारियों को पत्र दे चुके हैं लेकिन कान्हाचट्टी अंचल को सदर से अलग किये कगभग बारह से तेरह वर्ष हो गए लेकिन आज तक सात गांव का राजस्व सम्बन्धी कागजात को कान्हाचट्टी अंचल में लाने की जहमत किसी ने नहीं की.
कान्हाचट्टी प्रखंड के बक्चुम्बा पंचायत के सात गांव,जिनका राजस्व सम्बन्धी कार्य चतरा से किया जा रहा है.चुकी कान्हाचट्टी के इन साथ गांव का प्रखंड का कार्य कान्हाचट्टी से थाना का कार्य राजपुर से और जमीन के कार्य के लिए चतरा सदर जाना पड़ रहा है.
कान्हाचट्टी प्रखंड के कौन कौन गांव सदर अंचल में हैं कान्हाचट्टी प्रखंड के साथ गांव जो सदर अंचल से संचालित हो रहा है उनमें बक्चुम्बा पंचायत के ,बोखरा, भयपुर, कड़वानी,चरित्रा,होलमगड़ा, सिद्धू,जोरी आदि गांव शामिल है.
ग्रामीणों को अभी भी नहीं है जानकारी की मेरा अंचल कहाँ है बक्चुम्बा पंचायत के इन सात गांवों के ग्रामीणों को यह भी पत्ता नहीं है कि मेरा अंचल का कार्य कान्हाचट्टी में है या चतरा सदर अंचल में सोमवार को बोखरा गांव की एक महिला कंचन देवी की भारी वर्षा से कच्चा घर ध्वस्त की आवेदन लेकर कान्हाचट्टी अंचल पहुंची और जब उन्हें बतलाया गया कि आपका अंचल कान्हाचट्टी नहीं बल्कि सदर अंचल है.महिला घर के आवेदन लेकर टहलती रही.सात गांव के कई ग्रामीण ऐसे ही कान्हाचट्टी अंचल आवासीय,जाती और आय प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं और जब यहां बोल दिया जाता है जी आपका प्रमाण पत्र चत्तरा से बनेगा तो थक हार कर वापस चले जाते हैं.बोखरा कि कंचन देवी गिरे हुए घर के लिए परेशान है.
क्या कहती हैं प्रमुख एवं मुखिया कान्हाचट्टी प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी ने इस मामले में बताई की मैं पहले ही कई बार सात गांव को चतरा अंचल से कान्हाचट्टी अंचल में करने को लेकर पत्र उपायुक्त को दे चुका हूँ.पुनः मैं अपने लेटर पैड पर लिखकर उपायुक्त को दूँगा.इधर बक्चुम्बा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने कही की मैं भी कई बार जिले के अधिकारियों को लिख कर दिया हूँ कि हमारे पंचायत के इन सात गांवों को कान्हाचट्टी अंचल में शामिल किया जाए.