न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के 13वें दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की लम्बी कतार बीएड कॉलेज तक जा पहुँची थी. अहले सुबह 04:26 बजे से जलार्पण शुरू हुआ. इसके अतिरिक्त जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,02,115 रही. साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 68,957, आंतरिक अर्घा से 1,19,796 एवं शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 13362 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.