झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 प्रधानमंत्री मोदी के सेवा और समर्पण के 4078 दिन स्वर्णाक्षरों में अंकित: बाबूलाल मरांडी
प्रदेश भाजपा ने आज बतौर प्रधानमंत्री 4078 दिन पूरा कर देश के दूसरे प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह दिन केवल काल गणना नहीं बल्कि सेवा और समर्पण के दिन हैं. गांव,गरीब , किसान को समर्पित दिन है. यह अंत्योदय से आत्म निर्भर भारत को समर्पित दिन हैं. ये दिन परिवारवाद के पार राष्ट्रवाद को समर्पित दिन हैं. ये दिन भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित दिन हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति की ऊंचाइयों को छू रहा.
उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वस्थ, सुखी यशस्वी वन की कामना करते हुए कहा कि भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होते देखना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्ष गण शामिल हैं.