न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: 21 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में 26 जुलाई को कोर्ट का फैसला आयेगा. सीबीआई की विशेष कोर्ट सुनाएगा फैसला. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, सुरेंद्र कुमार और सुधीर जैन मुकदमा का सामना कर रहे है. उनपर धोखाधड़ी और साजिश रचकर 28.66 लाख रुपए का राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप है.
साल 2004 में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई ने 2013 में प्राथमिकी दर्ज की थी. जांच अधिकारी ने जांच पूरी करते हुए 34 गवाहों के साथ 2014 में चार्जशीट दाखिल की थी. कोविड के कारण करीब दो साल सुनवाई प्रभावित रही. पिछले दिनों गवाही बंद होते ही आरोपियों का बयान दर्ज किया गया था. दिलीप प्रसाद अध्यक्ष रहते कई नियुक्तियों में अपने पद का दुरुपयोग किया है. सीबीआई ने सभी गड़बड़ियों में प्राथमिकी दर्ज की है. आरसी 6/2013 यह पहला मामला होगा जिसमें कोर्ट का फैसला आएगा.