न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को बहुचर्चित ₹800 करोड़ के जीएसटी घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी विक्की भलोटिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की एकल पीठ ने यह आदेश जारी किया. विक्की भलोटिया पर आरोप है कि उसने फर्जी शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट का दुरुपयोग कर भारी पैमाने पर वित्तीय हेराफेरी की. कुल घोटाले की राशि ₹800 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका भी जताई गई है. फिलहाल अदालत ने ईडी को अगली सुनवाई से पहले अपना पक्ष रखने को कहा है. अगली सुनवाई की तारीख जल्द तय किए जाने की संभावना है.