रवि सिन्हा डुमरी/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के रोशनाटुंडा गांव के समीप खंभा नंबर 313/19 और खंभा नंबर 313/20 अप लाइन में आ रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. हादसा पारसनाथ रेलवे स्टेशन और निमियाघाट रेलवे स्टेशन के बीच हुई है. हालांकि मौत के करणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. जबकि परिजनों ने मृतक की पहचान रोशनाटुंडा निवासी शनिचर पंडित के रूप में की है. इधर ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के कारण शव क्षतविक्षत होकर लगभग 200 मीटर में फैल गया है.
फिलहाल निमियाघाट पुलिस और आरपीएफ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति ने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में किया खेल किट का वितरण