न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना अंतर्गत कोटूसोल गांव में रविवार देर रात दो जंगली हाथी ने मासा टुडू के घर को तोड़ दिया. दरवाजा व खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद घर में रखे अनाज को खा गया.गरिमत यह रहा की हाथी के हमले के वक्त गांव के सभी लोग जग गए थे.
साथ ही वन विभाग के टीम को बुलाकर मसाल जलाकर बम फोड़ते हुए तथा हल्ला करके ग्रामीणों ने जंगली हाथी को गांव से बाहर निकाल दिया. उधर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जंगली हाथी के हमले का सूचना दे दिये हैं. जिस पर पहल करते हुए वन विभाग के कर्मचारी जंगली हाथी के विचरण पर नजर रखे हुए हैं. तथा वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर मुआवजा के लिए फर्म दिया.बताया गया की जंगली हाथी बहरागोड़ा चाकुलिया क्षेत्र के लिए एक जंग बन चुकी है.
कभी हाथियों का जान जा रही है तो कभी हाथी द्वारा कुचलने से लोगों की मौत हो रही है. लेकिन वन विभाग द्वारा अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है. लोगो हाथियों को लेकर काफी चिंतत है.