देश-विदेशPosted at: मई 18, 2025 'हेरा फेरी 3' में नहीं होंगे परेश रावल, क्या डायरेक्टर से मतभेद है वजह? आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बॉलीवुड की पापुलर कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी की तीसरे पार्ट बनने की बात काफी पहले से सामने आ रही है, पहले तो बात चल रही थी कि अक्षय कुमार इसका हिस्सा नहीं बनेंगे पर अब वो मान गए हैं, लेकिन अब फिर से एक बार फैंस को इससे संबंधित धक्का लगा है. अब परेश रावल इससे बाहर जाने का फैसला कर लिया है. एक्टर से जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होने बताया कि इसमें सच्चाई है. बात सामने आ रही है कि परेश रावल क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते इस फिल्म से बाहर हुए हैं. बता दें कि इस फिल्म को प्रियदर्शन बना रहे हैं जो कि इस फिल्म के राइटर भी है. परेश रावल ने लिखा है कि डायरेक्टर मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति उनका बड़ा प्यार व सम्मान है. एक्टर सुनील शेट्ठी ने भी कई मौकों पर इस फिल्म से संबंधित बात कर चुके हैं. उन्होने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि हेरा फेरी फिल्म राजू श्याम व बाबू राव के बिना अधूरी है. तीनों में से एक भी किरदार अगर बाहर हो जाता है तो फिल्म का चलना मुश्किल है. दर्शक मजा ही नहीं ले पाएंगे. फैंस के द्वारा इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में परेश रावल का बाहर होना दर्शकों को बड़ा चुभ रहा है. अब ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर बाबु राव के किरदार में किसे लिया जाएगा.