न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार बीते मंगलवार को संपन्न हुआ. उनके पुत्र और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी. अब मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव नेमरा में रहकर पिता का 10 दिवसीय श्राद्धकर्म पूरा करेंगे.
गांव से चलेगी सरकार !
मुख्यमंत्री के नेमरा प्रवास के चलते प्रशासनिक गतिविधियां भी गांव में केंद्रित हो गई हैं. मुख्यमंत्री के गांव में रहने के वजह से कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार अब 10 दिनों तक नेमरा गांव से ही चलेगी. खबर है कि एयरटेल, जिओ व अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क को नेमरा गांव में स्थापित करने में जुट गई हैं. वहीं, इस बीच झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.
गांव में सड़क, बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं. जानकारी हो कि गुरुजी की अंतिम यात्रा के दौरान झारखंड, बिहार, ओडिशा और बंगाल से आए हजारों लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं का सामना करना पड़ा था.