झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2025 गोड्डा के विधायक प्रदीप यादव की साइकिल चोरी, चोर से साइकिल लौटा देने की अपील
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा के विधायक प्रदीप यादव की साइकिल की चोरी की खबर आ रही है. प्रदीप यादव की यह साइकिल उनके सरकारी आवास से गायब हुई है. बताया जा रहा है कि यह वही साइकिल है जिस पर विधायक प्रतिदिन भ्रमण पर निकलते थे. विधायक प्रदीप यादव अपनी प्रिय साइकिल के गायब होने पर हतप्रभ है. साइकिल गायब होने के बाद उन्होंने चोरी करने वाले से अपील की है कि कृपा कर वह उनकी साइकिल लौटा दें. साइकिल लौटा देने पर वह उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.