न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर एक बार फिर आवाज़ बुलंद की है. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, JMM के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे समेत राज्यभर के कई जिलों में झामुमो की इकाइयों ने इस मांग का समर्थन किया है.
"गुरु जी को भारत रत्न ना देना उनके साथ नाइंसाफी होगी": मिथिलेश ठाकुर
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के गठन और अलग राज्य आंदोलन में शिबू सोरेन की भूमिका ऐतिहासिक रही है. आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान, छह दशकों से अधिक लंबे सार्वजनिक जीवन और सामाजिक सुधारों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि "गुरु जी को भारत रत्न ना देना उनके साथ नाइंसाफी होगी."
ठाकुर ने यह भी मांग की कि गुरुजी के नाम पर एक राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाए और उनकी जीवनी को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष और आदर्शों से प्रेरणा ले सकें. उन्होंने कहा कि भारत में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तुलना अक्सर नेल्सन मंडेला से की जाती है, जो उनके संघर्षशील और जनसेवी व्यक्तित्व का प्रमाण है.