Friday, Aug 8 2025 | Time 00:00 Hrs(IST)
झारखंड


मेदिनीनगर में पंचायत उन्नति सूचकांक विषयक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

मेदिनीनगर में पंचायत उन्नति सूचकांक विषयक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

पलामू/डेस्क: पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 विषयक पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मेदिनीनगर के टाउन हॉल में हुआ.इस कार्यशाला का शुभारंभ जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी,जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन एवं पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यशाला में जिले भर से आये बीडीओ-सीओ व प्रखंड एवं ग्राम स्तर से जनप्रतिनिधियों को पंचायत उन्नति सूचकांक के उद्देश्यों, मापदंडों एवं कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गयी.
 
जिले के उच्च प्रदर्शन करने वाले पंचायतों के प्रतिनिधियों व संबंधित बीडीओ-सीओ को किया गया सम्मानित
कार्यशाला में उच्च प्रदर्शन करने वाले पंचायतों के प्रतिनिधियों व संबंधित बीडीओ-सीओ को सम्मानित किया गया.इस दौरान सभी सुचकांकों में ओवरऑल प्रदर्शन करने वाले टॉप फाइव पंचायतों को मोमेंटो देकर प्रदर्शन किया गया.इसमें बिश्रामपुर के लालगढ़,पांकी के नुरू,बिश्रामपुर के भंडार,पांकी के पांकी एवं बिश्रामपुर के पंजरीकलां पंचायत के प्रतिनिधियों को व संबंधित बीडीओ-सीओ को सम्मानित किया गया.इसी तरह थीम बेस्ड परफॉर्मेंस के तहत अलग-अलग सुचकांकों में नवाबज़ार के राजहरा,पांडु के मुशिखाप,उंटारी रोड के केरकेट्टा,पांकी के नुरू,पांकी पूर्वी, बिश्रामपुर लालगढ़,नवाबज़ार के तुकबेरा,पांडु के कजरु कलां, बिश्रामपुर के लालगढ़ व पंजरी कलां को भी सम्मान्ति किया गया.वहीं प्रखंडों में प्रथम स्थान के लिये  बिश्रामपुर,द्वितीय स्थान के लिये पांकी व तीसरे स्थान के लिये मेदिनीनगर को सम्मानित किया गया.जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा सभी को सम्मान्ति किया गया.
 
इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज के पूर्व इस तरह का मूल्यांकन का कार्य नहीं होता था.इस तरह के कार्यों से कोई भी पंचायत अछूता नहीं रहेगा.उन्होंने कहा कि कुल 9 सूचकांकों में सबसे महत्वपूर्ण महिला हितैषी सूचकांक हैं.
 
उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने सेगमेंटेड अप्रोच को फोकस अप्रोच करने पर बल दिया.उन्होंने बीडीओ-सीओ को पीएआई का अवलोकन करने की बात कही.उन्होंने कहा कि जब सामूहिक कार्य होंगे,तो भविष्य में पलामू के पंचायतों को राष्ट्रीय पटल पर सम्मानित किया जायेगा.
इसके पूर्व जिप अध्यक्ष ने भी कई मुद्दों पर प्रकाश डाला.कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक सत्यम शुक्ल द्वारा पीपीटी के जरिये पंचायतों में विकासनात्मक कार्यों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी.पूरे कार्यक्रम का संचालन अनूप तिवारी द्वारा किया गया.इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला आपुर्ति पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव,विभिन्न बीडीओ-सीओ समेत बड़ी संख्या में प्रखंड एवं ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
 

अधिक खबरें
लोहरदगा में कृषि विभाग ने जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का किया आयोजन
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 10:59 PM

कृषि विभाग की ओर से आज गुरुवार को जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-2025 का आयोजन नगर भवन, सदर प्रखंड लोहरदगा में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ ताराचंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि किसानों के लिए यह खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया जा रहा है ताकि किसान इसमें

पोस्ट ऑफिस का लिंक हुआ फेल तो रक्षाबंधन पर प्राइवेट कुरियर वालों की हुई चांदी
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 10:53 PM

क्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए सबसे बड़े सहारे के रूप में काम करने वाला पोस्ट ऑफिस तकनीकी कारणों से जूझ रहा है. पोस्ट ऑफिस के सहारे ही बहनें दूर रह रहे भाइयों को राखियां भेजती हैं. लेकिन पोस्ट ऑफिस अपनी तकनीकी समस्या से जूझ रहा है. पोस्ट ऑफिस से राखी पोस्टनहीं होने के कारण बहनों को राखी भेजने में खासी परेशानी हो रही है. जिसका

स्वास्थ्य विभाग अनाथ, मंत्री की दूसरे विभागों में ज़्यादा दिलचस्पी: अजय साह
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 10:38 PM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट के बाद अब झारखंड हाई कोर्ट भी सरकार की निष्क्रियता से क्षुब्ध हो चुका है, लेकिन सरकार अब भी गहरी नींद में है और जनता के स्वास्थ्य की चिंता उससे कोसों दूर है.

बड़ाजामदा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस में तीन को लिया हिरासत में, एक की तलाश जारी
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 10:29 PM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में 14 वर्षीया नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है. घटना 21 जुलाई शाम सात बजे की है, जब नाबालिक सौच करने गई थी. चार आरोपियों ने उसे अकेले पाकर झाड़ी में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और जाते-जाते माता-पिता को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

कुमारडूंगी में 13 साल के बच्ची के साथ हुई हैवानियत पर एआईडीएसओ आक्रोशित, दुष्कर्मियों को सजा देने की मांग तेज
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 10:28 PM

कुमारडूंगी में एक 13 साल की मासूम नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया . इस हैवानियत के खिलाफ़ क्रांतिकारी छात्र संगठन एआईडीएसओ पश्चिमी-सिंहभूम जिला कमिटी द्वारा आज खूंटपानी प्रखंड के बड़ा चिरू गांव में छात्रों और अभिभावकों को लेकर आक्रोश जताते हुए इस घटना की कड़ी निंदा किया गया और दोषियों