न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों दिल्ली में अपराधों का सिलसिला मानो थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में स्कूटी को साइड करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपियों ने आसिफ पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्या कहा परिजनों ने?
मृतक की पत्नी और परिजनों का कहना है कि छोटी सी बात पर आरोपियों ने आसिफ की हत्या कर दी. वहीं मृतक की पत्नी ने कहा कि पहले भी पार्किंग को लेकर अपराधियों का आसिफ से विवाद था. उन्होंने आगे कहा कि आसिफ काम से लौटकर जैसे ही घर पहुंचे तो देखा कि सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी, जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा. लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और तेज धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई. मृतक के रिश्तेदारों ने यह दावा किया है कि आसिफ को जानबूझकर मारा गया हैं.