न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विमान यात्रियों को इन दिनों अजबा-गजब परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा हैं. इससे विमान लेट भी हो रहे हैं और लोगों की परेशानी भी बढती ही जा रही हैं. गुरुवार को वाराणसी के एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसा ही अजब मामला हो गया. बेंगलुरु जाने के लिए गुरुवार रात रनवे पर पहुंचे विमान का इमरजेंसी दरवाजा एक यात्री ने अचानक खोल दिया. घटना उस वक्त हुई जब एप्रन से पुशबैक कर उड़ान भरने जा रहा था.रनवे पर पहुंच चुके विमान का दरवाजा खुलते ही हडकंप मच गया. एटीसी को इस मामले की जानकारी दी गई. यात्री के विमान से उतरने के 1 घंटे पश्चात विमान रवाना हुआ.
विमान में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गया
अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपि 1491 मुंबई से उड़ान भरकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर रात 7.20 बजे पहुंचा था. यही विमान क्यूपी 1424 बनकर वाराणसी से बेंगलुरु के लिए रात 7:55 बजे उड़ान भारती हैं. सब कुछ ओके होने के बाद विमान के उड़ने की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. विमान एप्रन से पुश बैक के बाद रनवे पर पहुंच गया. विमान उड़ान भरने ही जा रहा था कि विमान में सवार एक यात्री ने इमरजेंसी डोर खोल दिया.रनवे पर उड़ने के लिए विमान का दरवाजा खुलते ही हडकंप मच गया.इसकी जानकारी क्रू मेंबर्स ने पायलट को दी. जिसके बाद विमान को उड़ान भरने से रोका गया और पुरे मामले की जानकारी एटीसी को दी गई. इस दौरान विमान में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गया.
विमान एक घंटे की देरी से रात 8:55 में बेंगलुरु के लिए रवाना हुई
विमान का दरवाजा खोलने वाले यात्री की पहचान सुल्तानपुर के अजय तिवारी के रूप में हुई हैं. अजय को विमान से उतारने के बाद बाबतपुर पुलिस स्टेशन में सुचना दी गई. पुलिस उसे अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई और पूछताछ जारी हैं. इधर औपचारिकताओं और सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विमान एक घंटे की देरी से रात 8:55 में बेंगलुरु के लिए रवाना हो गया.