न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी हैं. 10 अगस्त से भारतीय रेलवे तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का तोहफा मिलेगा. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दौरान इन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. नई वंदे भारत ट्रेनों में बैंगलोर-बेलगाम, अजनी (नागपुर)-पुणे और अमृतसर श्री मारा वैष्णो देवी कटरा रूट शामिल हैं. खास बात यह है कि बैंगलोर–बेलगाम रूट को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी थी और अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा हैं.
क्या है सही समय?
बैंगलोर–बेलगाम वंदे भारत सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर बेलगाम से रवाना होकर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर बैंगलोर पहुंचेगी. वापसी में यह दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर बैंगलोर से चलेगी और रात 10 बजकर 40 मिनट पर बेलगाम पहुंचेगी. इस रूट से बैंगलोर, तुमकुर, दावणगेरे, हावेरी, हुबली, धारवाड़ और बेलगाम के बीच सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी.
श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 26406 कटरा से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी. रास्ते में यह जम्मू, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी और व्यास स्टेशनों पर ठहरेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 26405 अमृतसर से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलकर रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों के शुरू होने से न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आधुनिक सुविधाओं के साथ एक नया अनुभव मिलेगा. यात्रियों के लिए यह सफर अब पहले से ज्यादा तेज, सुरक्षित और आरामदायक होने वाला हैं.