न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तेजी से बढ़ती दुनिया में अब एक ऐसा मौका आया है, जो पढ़ाई कर रहे युवाओं से लेकर टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए करियर बदल सकता हैं. भारत को केंद्र में रखकर काम कर रही AI स्टार्टअप कंपनी PUCH AI ने इंटर्नशिप ऑफर की घोषणा की है, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 1 से 2 लाख रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए डिग्री की कोई अनिवार्यता नहीं है, यहां तक कि 10वीं पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ भाटिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें दो इंटर्न की तलाश है- एक AI इंजीनियर और एक ग्रोथ मैजिशियन. उन्होंने साफ किया कि उम्मीदवार घर बैठे इंटर्नशिप कर सकते हैं और चयन पूरी तरह टैलेंट और आइडिया के आधार पर होगा. PUCH AI को सिद्धार्थ भाटिया और आईआईटी बॉम्बे ग्रेजुएट अर्जित जैन ने मिलकर शुरू किया हैं. यह स्टार्टअप भारत समेत ग्लोबल AI मार्केट में तेजी से अपनी जगह बना रहा हैं. भाटिया के मुताबिक, उनकी कंपनी ने हाल ही में एक 10वीं के छात्र को भी नियुक्त किया था, जिससे यह साबित होता है कि यहां डिग्री से ज्यादा स्किल मायने रखती हैं.
आवेदन की प्रक्रिया भी बेहद अनोखी हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को एक्स पर ही पोस्ट पर कमेंट करना होगा और बताना होगा कि वे इस इंटर्नशिप के लिए क्यों उपयुक्त हैं. जल्द ही कंपनी एक हैकाथॉन भी आयोजित करने जा रही है, जिसमें टॉप 10 प्रतिभागियों को कंपनी के फाउंडर्स से मिलने और इंटर्नशिप ऑफर पाने का मौका मिलेगा. AI में करियर बनाने का सपना रखने वालों के लिए यह मौका न सिर्फ स्कॉलरशिप कमाने का है, बल्कि तेजी से बढ़ते टेक सेक्टर में कदम रखने का सुनहरा अवसर भी हैं.