न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मनाली की वादियों से एक हनीमून कपल का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं. खास बात यह है कि यह वीडियो नया नहीं बल्कि पिछले साल का है, लेकिन अब फिर से वायरल होकर लाखों लोगों का दिल जीत रहा हैं.
वीडियो में नजर आने वाला नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद अपने हनीमून के लिए मनाली पहुंचा था. होटल के कमरे में कदम रखते ही पत्नी की आंखें खुशी से चमक उठी क्योंकि कमरा गुलाब की पंखुड़ियों, कैंडल लाइट, शैंपेन और ‘हैप्पी हनीमून लव’ के फूलों से लिखे मैसेज से सजा हुआ था. यह सरप्राइज देख पत्नी अपने पति को बार-बार धन्यवाद कहती है और दोनों के चेहरे पर मुस्कान थमने का नाम नहीं लेती. रात को कपल ने इस पल को और खास बनाने के लिए रोमांटिक अंदाज में केक काटा, शैंपेन खोली और कुछ फोटो व वीडियो रिकॉर्ड किए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘Honeymoon Night in Manali’ कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट किया, जो कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगा.
सुबह तक यह वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका था और कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर प्यार बरसाया. किसी ने पति को ‘ड्रीम मैन’ बताया तो किसी ने लिखा कि पत्नी वाकई खुशनसीब हैं. भले ही यह वीडियो एक साल पुराना है, लेकिन इसकी रोमांटिक वाइब और कपल का क्यूट बंधन इसे आज भी सोशल मीडिया पर लोगों का फेवरेट बना रहा हैं.