Saturday, Aug 9 2025 | Time 10:14 Hrs(IST)
  • सरायकेला में दो मालगाड़ी ट्रेन में सीधी टक्कर, 14 बोगी बेपटरी, दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और गार्ड गायब
  • Weather Update: आज रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम का हाल? बारिश होगी या नहीं; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
  • Weather Update: आज रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम का हाल? बारिश होगी या नहीं; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
  • Raksha Bandhan 2025: आज देशभर में मनाया जा रहा हैं भाई-बहन के प्यार का त्योहार 'रक्षाबंधन', जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
झारखंड


कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण, कॉल सेंटर में किसानों को फोन कर जाना सच्चाई

किसान कॉल सेंटर का भी किया निरीक्षण
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण, कॉल सेंटर में किसानों को फोन कर जाना सच्चाई

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की आज कांके रोड स्थित कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची. दोपहर के वक्त मंत्री के अचानक कृषि निदेशालय पहुंचते ही हलचल मच गई. निदेशालय के बड़े अधिकारी सूचना मिलते ही भागे - भागे मंत्री के समक्ष पहुंचे. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि निदेशालय में एक के बाद एक कई कमरों में जा कर विभागीय कर्मियों और अधिकारियों से उनके काम की जानकारी ली. 
 
किसान कॉल सेंटर भी पहुंची
औचक निरीक्षण के क्रम में कृषि मंत्री किसान कॉल सेंटर भी पहुंची. किसान कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज कराने वाले किसानों की समस्याओं के समाधान की जानकारी ली. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस दौरान एक किसान को खुद अपने नंबर से फोन लगा कर समस्या के समाधान होने या नहीं होने से संबंधित सवाल पूछा. जवाब में किसान ने समस्या का समाधान होने की बात कही.  किसान कॉल सेंटर का संचालन का लक्ष्य कृषि के क्षेत्र में किसानों की समस्या को जानना और उसका समाधान करने की दिशा में कदम उठाना है. 
 
विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक 
औचक निरीक्षण के बाद कृषि निदेशालय में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य में अतिवृष्टि से किसानों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं पर इस दौरान विशेष रूप से चर्चा की गई. बैठक में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत अनुदान पर लेट खरीफ का बीज वितरण किया जाएगा. इसमें सरगुजा , अरहर , कुरथी सहित अन्य बीज का वितरण अगस्त माह के अंत तक करने का निर्देश दिया गया है. लेट खरीफ बीज के वितरण में मौजूदा फसल क्षति की रिपोर्ट संलग्न करने वाले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही रबी फसल का बीज वितरण इस बार सिर्फ लैंप - पैक्स में नहीं होगा. लैंप - पैक्स के अलावा लाइसेंस प्राप्त बीज विक्रेता भी इसका वितरण करेंगे. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कृषि फसल सुरक्षा अभियान के लिए जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी किया जाएगा. फसल को हो रहे नुकसान से संबंधित रिपोर्ट के आधार पर फसल की सुरक्षा और बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जाएगा. एक ऐसी व्यवस्था तैयार करने करने की पहल की जाएगी , जिसमें दवा का छिड़काव सुनिश्चित हो सके. 
 
किसानों के लिए संचालित किसान कॉल सेंटर को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने का निर्देश
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य के किसानों के लिए संचालित किसान कॉल सेंटर को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने का निर्देश दिया है. टोल फ्री नंबर 18001231136 पर राज्य के किसान कृषि से संबंधित किसी भी तरह की समस्या को साझा कर सकते है. राज्य के किसानों से टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्या रखने की अपील की गई है. किसानों की समस्या का समय रहते समाधान किया जाएगा . कृषि निदेशालय में हुई बैठक में कृषि निदेशक भोर सिंह यादव , समेति निदेशक विकास कुमार , भूमि संरक्षण निदेशक अशोक सम्राट , उद्यान के संयुक्त सचिव एस बी अग्रवाल मौजूद थे.
 
 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह रैडिसन ब्लू में संपन्न, मनोज कुमार मिश्रा बने अध्यक्ष
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:55 PM

सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के संकल्प के साथ लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह रैडिसन ब्लू होटल में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. यह आयोजन एक "गौरव, उद्देश्य और उत्सव की संध्या" के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर लायन मनोज कुमार मिश्रा ने अध्यक्ष ,लायन संतोष कुमार अग्रवाल ने सचिव और लायन अल्तमश आलम ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की.

अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस का सादगीपूर्ण कार्यक्रम, वोट चोरी पर जारी आंकड़े होंगे प्रदर्शित
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:00 PM

अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी कल एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम कांग्रेस भवन में दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा, जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा 'वोट चोरी' को लेकर जारी किए गए आंकड़ों और वीडियो को प्रदर्शित किया जाएगा.

झारखंड CID ने साइबर ठगी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में थी तलाश
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:21 PM

झारखंड CID को साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह लंबे समय से इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे जटिल साइबर अपराधों के जरिए देशभर में लोगों को ठगने में सक्रिय था.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दी जानकारी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:13 PM

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री बड़े भाई रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है, जो काफी अच्छा संकेत है.

संजीव सिंह को मिली जमानत, लेकिन नहीं जा पाएंगे धनबाद.. देखें सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 8:17 AM

पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त ज़मानत दी है. अदालत ने आदेश दिया है कि संजीव सिंह फिलहाल धनबाद नहीं जा सकेंगे, जब तक कि कोर्ट की ओर से उन्हें विशेष रूप से तलब न किया जाए.