न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के तीन प्रमुख चौराहों हरमू चौक, अरगोड़ा चौक और सहजानंद चौक के सुंदरीकरण कार्य को राज्य सरकार की मंज़ूरी मिल गई है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली है और जल्द ही कार्य शुरू होने की संभावना है.
इस परियोजना का उद्देश्य न केवल इन चौराहों को सौंदर्य की दृष्टि से बेहतर बनाना है, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी सुचारू करना है. योजना के तहत चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग, ग्रीन ज़ोन, बैठने की सुविधा, सजावटी संरचनाएं और सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह पहल रांची की सूरत बदलने की दिशा में एक अहम कदम है. शहरवासियों को एक बेहतर नागरिक अनुभव मिलेगा, वहीं पर्यटकों के लिए भी ये स्थान आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं. जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू किया जाएगा. नगर विकास विभाग का लक्ष्य है कि तय समयसीमा में कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि रांची की सार्वजनिक छवि को नया रूप दिया जा सके.
देखें PHOTOS