न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय सामान पर अमेरिका में 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का जवाब भारत भी उसी तरह से अमेरिका को देने के लिए कमर कस ली है. जिस तरह से अमेरिका भारतीय स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, भारत ने भी चुनिंदा अमेरिकी सामान पर उसी अनुपात में यानी 50 प्रतिशत टैक्स लगाने की रणनीति पर काम कर रहा है. अगर भारत ऐसा फैसला कर लेता है तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी की भाषा में तगड़ा जवाब होगा.
हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत किन अमेरिकी उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की सोच रहा है. लेकिन भारत की रणनीति यह है कि अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगने का निर्यातकों को जो नुकसान होगा, उसकी भरपायी अमेरिकी उत्पादों पर उसी अनुपात में टैरिफ लगाकर भारत भी कर सके. भारत का यह मानना है कि कोई देश भारत पर एकतरफा कार्रवाई नहीं कर सकता. अगर कोई देश ऐसा करता भी है तो उसको जवाब देना भारत का अधिकार है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर पहले 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था. लेकिन उन्होंने इसे बढ़ा कर 50 फीसदी कर दिया. ट्रम्प ने ऐसा भारत के द्वारा रूस से तेल लेना बंद नहीं करने के कारण किया है. अमेरिकी की इस कार्रवाई को भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डबलूटीओ) भी ले गया. भारत का कहना है कि अमेरिका का ऐसा करना डब्ल्यूटीओ के नियमों के खिलाफ है.