न्यूज11 भारत
भारत/डेस्कः- बिहार के रोहतास जिले के नासीरगंज प्रखंड से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक बिल्ली के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया गया है, आवेदक का नाम कैट कुमार बताया जा रहा है पिता का नाम कैटी बॉस व माता कैटिया देवी दर्ज किया गया है.
बिहार में बिल्ली का निवास प्रमाण पत्र बनने की खबर सामने आ रही है. आवेदक के फोटो के जगह बिल्ली की फोटो लगाया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए रोहतास जिला अधिकारी उदिता सिंह के आदेश पर नासीरगंज थाने में प्राथमिक दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया गया है.
नाम रोहतास के जिलाअधिकारी उदिता सिंह ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. अधिकारी ने बताया कि आरटीपीएस से प्राप्त आवेदन में न केवल नाम व पते की जानकारी गलत दी गई है बल्कि बिल्ली की तस्वीर भी गलत अपलोड किया गया है. मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी कौशल पटेल ने नासीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था.
दर्ज प्राथमिकी के बाद जांच शुरु कर दी गई है, आवेदक पर सरकारी काम पर बाधा डालने व षडयंत्र रचने और ऑनलाइन तकनीक का गलत प्रयोग करने का आरोप लगा है. आवेदन में प्राप्त मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश जारी है. अधिकारी का साफ कहना है कि ऐसे आरोपी के उर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह का भविष्य कोई हरकत करने से पहले सोचे.
इस तरह के आवेदन के पीछे क्या है मकसद- इस तरह के फर्जी आवेदन के पीछे का मकसद पर एक बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है. कुछ लोग तो इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं पर वहीं कुछ लोगों को कहना है कि यह सरकारी व्यवस्था के कमियों का उजागर करने की कोशिश है. इस तरह के करतूत न सिर्फ सरकारी काम में बाधा डालते हैं बल्कि जनता के बीच प्रशासन के छवि को भी धुमिल करते हैं.
बताया जा रहा है कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले ट्रेक्टर बाबा , भगवान राम, माता सीता और कौवे की तस्वीर के साथ निवास प्रमाण पत्र का आवेदन किया जा चुका है. इसको लेकर सरकार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.