Tuesday, Jul 15 2025 | Time 02:20 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार

न्यूज 11 भारत

बरही/डेस्क:
  पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरख धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी संचित दुबे ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि होटल गार्डन में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने होटल पर छापेमारी की.


इस दौरान होटल के कर्मचारी ग्राहकों को शराब परोसते हुए पकड़े गए. मौके से होटल संचालक सुमन प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने होटल परिसर से कुल 108 बोतल शराब जब्त की, जिसमें किंगिफ्शर (650) की 36 बोतलें, गॉडफादर केन (500) की 48 बोतलें तथा किंगिफशर केन (500) की 24 बोतलें शामिल हैं.

 


 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सुमन प्रसाद गुप्ता शराब की खरीद सरकारी दुकानों से वढक के माध्यम से करता था. पुलिस ने डिजिटल भुगतान से जुड़े सभी साक्ष्य और रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं. ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (अ) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 274/275 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही यह भी सामने आया कि आरोपी गुमला थाना कांड संख्या 353/22 में पूर्व से ही वांछित था और उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट भी लंबित था.

 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
धनबाद और हजारीबाग के DC को बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार, विभाग ने जारी की सूचना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 7:24 PM

पायुक्त, धनबाद के पद पर पदस्थापित IAS आदित्य रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, धनबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, उपायुक्त, हजारीबाग के पद पर पदस्थापित IAS शशि प्रकाश सिंहअगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, हजारीबाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

बरही में अवैध मवेशी तस्करी में दो पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 2:17 PM

बरही पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों को जब्त किया. दोनों में अवैध रूप से मवेशी लदे थे. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. घटना बरही थाना क्षेत्र के बिलौतिया मोड़ के पास की है.

31 जुलाई को झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:00 AM

आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर आएंगी. राज्य सरकार को राष्ट्रपति भवन से सूचना भेज दी गई हैं. जिसके मुताबिक, एक अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी

चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहने और घरेलू सामान पर किया हाथ साफ
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:22 PM

बरहरवा थाना छेत्र के प्रोफ़ेसर कॉलोनी में एक बंद घर में चोरो ने लाखो रुपये के गहने और सामान पर किया हाथ साफ चुकी घर के मालिक तिन दिने से बहार थे

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 9:18 AM

पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया.