न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विदेश में भारतीयों के व्यवहार को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वे अपनी सभ्यता और संस्कृति का ध्यान रखते हैं. लेकिन अमेरिका के इलिनोइस से सामने आई एक घटना ने न केवल इस छवि को धक्का पहुंचाया है बल्कि सोशल मीडिया पर "करवा दी न बेइज्जती?" जैसी सुर्खियों को जन्म दे दिया हैं.
1 मई 2025 को अमेरिका के इलिनोइस स्थित टारगेट स्टोर में एक भारतीय महिला जिमिशा अवलानी सुबह 10 बजे दाखिल हुई. आम ग्राहक की तरह वह शॉपिंग करती रहीं... लेकिन ये शॉपिंग खत्म ही नहीं हुई! सात घंटे तक स्टोर में घूम-घूम कर उन्होंने 1,300 डॉलर (करीब 1.1 लाख रुपये) का सामान अपनी टोकरी में भर लिया.
फिर किया ऐसा काम की बुलानी पड़ी पुलिस
जब जिमिशा बिना पेमेंट किए बाहर निकलने लगी तो स्टोर की लॉस प्रिवेंशन टीम ने उन्हें रोक लिया. हाई-टेक कैमरों और कर्मचारियों की सतर्कता ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और फिर जो हुआ, वो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
गिड़गिड़ा रही थी महिला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जिमिशा पुलिस के सामने बार-बार कहती दिख रही हैं, "मैं खरीद सकती हूं... मेरे पास पैसे हैं." लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. महिला अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया –*"क्या आप अपने देश में भी ऐसे ही चोरी करती हैं?"जब पुलिस ने उनकी पहचान के लिए पासपोर्ट मांगा, तो जिमिशा ने कहा, "बैग में नहीं है." बाद में एक आईडी दिखाया गया, जिसमें उनका नाम जिमिशा अवलानी बताया गया.