न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया. दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2482 लैंडिंग के वक्त रनवे के निर्धारित टचिंग प्वाइंट को पार कर गई, जिससे विमान को दोबारा उड़ान भरनी पड़ी. विमान में सवार 173 यात्रियों की जान बाल-बाल बची.
इंडिगो का यह विमान पटना एयरपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 9 बजे इंडिगो का यह विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. लैंडिंग के दौरान विमान का पहिया जमीन को छू गया था, लेकिन यह रनवे के टचिंग प्वाइंट से आगे निकल गया. चूंकि पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है, ऐसे में पायलट को अंदेशा हुआ कि विमान को रोक पाना मुश्किल होगा. उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को फिर से हवा में उड़ा दिया. विमान के दोबारा टेकऑफ करते ही यात्रियों में घबराहट फैल गई. लोगों को कुछ देर तक समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. कई यात्रियों को लगा कि रनवे पर कोई अन्य विमान होगा या फिर कोई तकनीकी खराबी आ गई है. इस दौरान विमान ने हवा में चार चक्कर लगाए.
क्रू मेंबर्स और पायलट ने यात्रियों को सूचित किया
थोड़ी देर बाद क्रू मेंबर्स और पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि किसी प्रकार की इमरजेंसी नहीं है और तकनीकी कारणों से विमान को दोबारा उड़ाया गया है. कुछ ही मिनटों बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित लैंड कराया. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. यात्रियों और एयरपोर्ट अधिकारियों ने पायलट की सतर्कता और सूझबूझ की सराहना की है. एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई और इंडिगो के इस फ्लाइट में सवार 173 लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
यह भी पढ़े: CBI की बड़ी कार्यवाई, रिश्वत लेते पकड़े गए NHAI के दो अधिकारी