झारखंड » रांचीPosted at: जून 01, 2025 हॉकी कोच प्रतिमा बरवा का हुआ निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
प्रतिमा बरवा सलीमा टेटे को दे चुकी है ट्रेनिंग
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड की प्रसिद्ध हॉकी कोच प्रतिमा बरवा का अचानक से निधन होने की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि पैरालैसिस अटैक आने के बाद उन्हे रांची के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. अस्पताल के आईसीयु में कापी समय तक वैंटिलेटर में थी. डॉक्टर ने बचाने को लेकर अपनी पूरी कोशिस की. लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया. खेल जगत में इस खबर के आने से अचानक से गमों की लहर दौड़ पड़ी है, कई लोगों ने अपने अपने तरीके से उनके मौत पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा है कि जीवन संघर्ष में वे हम सभी को छोडकर चली गई, उनके निधन से सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे खेल जगत को एक अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होने लिखा है कि मरांग बुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. परिवार जनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.