Monday, May 5 2025 | Time 09:57 Hrs(IST)
  • आरा में चलती ट्रेन से मोबाइल छीनने के बाद बदमाशों ने युवती को ट्रेन से नीचे फेंका, हालत गंभीर
  • डायन बताकर महिला के साथ दरिंदगी: बाल पकड़कर घसीटा, बेहोश होने तक पीटा; सदर अस्पताल में भर्ती
  • बात नहीं कर रही थी छात्रा, युवक ने धारदार हथियार से कर दिया हमला, हुई मौत
  • सहरसा में आपसी रंजिश या अपराध? बाइक सवारों की फायरिंग से युवक जख्मी
  • रेल यात्रा होगी और भी सुरक्षित! भारतीय रेलवे ला रहा है नया WhatsApp हेल्पलाइन नंबर – शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई
  • शादी की खुशियां मातम में बदलीं: दही लाने निकले भाई समेत तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत
  • दिल्ली के तीन ठग रांची से गिरफ्तार, पुलिस तक को बनाया शिकार
देश-विदेश


स्वतंत्रता के बाद भारत का इतिहास: इस तरह आधी रात को आजाद हुआ था भारत, जानें कैसा रहा होगा अपनी दिल्ली का नजारा?

स्वतंत्रता के बाद भारत का इतिहास: इस तरह आधी रात को आजाद हुआ था भारत, जानें कैसा रहा होगा अपनी दिल्ली का नजारा?
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हमारा देश आज 78वां बार स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज आजादी का दिन, हमारा भारत के लिए बहुत गर्व की बात है. आज ही के दिन हमारा भारत अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था. हर बार की तरह इस साल भी पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा. आज के दिन प्रधानमंत्री लाल किला में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया. आज हर स्कूल व कॉलेज में झंडा फहराने क बाद देश भक्ति गीत और नृत्य के साथ स्वतंत्र दिवस मनाते हैं. साथ ही लोग घरों व मोहल्लों में भी तिरंगा लहरा कर 'जय हिन्द' का नारा लगाते हुए स्वतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं.

 

वैसे बताते चलें कि हर एक हिंदुस्तानी ऐतिहासिक चीज़ों को जानने के लिए बहुत उत्सुक रहता है. हमारे मन में देश की आजादी के बाद की, और आजादी के पहले के अनुभवों को लेकर बहुत सवाल है, आखिर आजादी के बाद का समां क्या होगा. आजादी के एक दिन पहले क्या हुआ होगा, पहली बार लाल किला में झंडा फहराते देख लोगों की क्या प्रतिक्रिया होगी, और आजादी के बाद की पहली सुबह लोग क्या महसूस कर रहे होंगे और तो और हमारे पूर्वजों ने आजादी मुल्क में सांस ली होगी, कैसे पूरी रात जागकर लोगों ने उस पल को जिया होगा बल्कि देखा भी होगा. तो आइए हम 14-15 की रात और पहली सुबह के बारे में  विस्तार से जानते हैं.

 

मशहूर लेखक डोमिनिक लैपीयरे और लैरी कॉलिन्स अपनी किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' में 14 अगस्त 1947 के ऐतिहासिक दिन का चित्रण करते हुए लिखते हैं- सैन्य छावनियों, सरकारी कार्यालयों, निजी मकानों आदि पर फहराते यूनियन जैक को उतार दिया जाने लगा. 14 अगस्त को जब शाम ढला तो देश-भर में यूनियन जैक ने ध्वज -दण्ड का त्याग कर दिया, ताकि वह भारतीय इतिहास के भूत-काल की एक चीज बनकर रह जाए. समारोह के लिए आधी रात को धारा सभा भवन पूरी तरह से तैयार किया गया था. जिस कक्ष में भारत के वायसरायों की भव्य ऑयल-पेंटिंग्स लगी रहा करती थीं, वहीं अब अनेक तिरंगे झंडे शान से लहरा रहे थे.'

 

लैपीयरे और कॉलिन्स लिखते हैं- 14 august की सुबह से देश में ख़ुशी की लहर थी, चारों तरफ से लोग दिल्ली के बाशिंदे घरों से निकलकर कारों, बसों, बैल गाड़ियों, इत्यादि से दिल्ली के इंडिया गेट पहुंच रहे थे. दूर देहात के ऐसे लोग भी आए जिन्हें गुमान तक नहीं था कि भारत देश पर अब तक अंग्रेजों का शासन था और अब नहीं है. देहात से आए बहुत से लोग पूछ रहे थे कि यह धूम-धड़ाका काहे का है? तो लोग बढ़-बढ़ कर बता रहे थे- अरे, तुम्हे नहीं मालूम, अंग्रेज जा रहे हैं. आज नेहरूजी देश का झंडा फहराएंगे. हम आजाद हो गए. वहां जाते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे और हर तरफ राष्ट्रगान की धुन सुनाई पड़ रही थी.' 

 

लोग अपने बच्चों को आजादी का मतलब अपने तरीकों से समझा रहे थे. किसी का कहना था अब अंग्रेजों का शासन नहीं होगा, और अब हमें कहीं जाने पे रोक नहीं है. ग्वालें0 अपनी पत्नियों को बोल रहे थे अब हम आज़ाद हो गए. अब हमारे पास ज्यादा दूध होगा. जब एक भिखारी आज़ादी के समारोह में समिलित होने गया तो वहां के सिपाही ने पूछा' तुम्हारा आमंत्रण पत्र कहां है?' उसने जवाब में कहा 'आमंत्रण पत्र?' अब कैसा आमंत्रण पत्र?', हम सब आज़ाद है. अब कोई छोटा और बड़ा नहीं है- सब बराबर है. आज़ादी को लेकर सबकी एक नजरिया थी. सब देखना चाहते थे कि आज़ादी के बाद की जिंदगी में कैसी परिवर्तन आएगी. 

 


 

मशहूर लेखक राजेंद्र लाल हांडा ने अपनी 'किताब दिल्ली में दस वर्ष' में 1940 से 1950 के बीच की दिल्ली की जिंदगी के बारें में विस्तार से लिखा है. उन्होंने आज़ादी के रात को अपने आंखों से देखा था उसपे आधारित उन्होंने लिखा है. उन्होंने लिखा कि, रात के लगभग 2 बजे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू धारा सभा से निकल कर वायसराय भवन की ओर गवर्नर जनरल को आमंत्रित करने गए. उनके पीछे उत्साह की भीड़ भी पीछे जा रही थी, इतनी भीड़ होने के बावजूद मुश्किल था पता लगाना कि लोग कहां जा रहे हैं. 

आजादी की पहली सुबह का ये जश्न आधी रात से ही जारी था. 14-15 अगस्त की आधी रात के जश्न ने लोगों को उत्साहित कर दिया था. उस रात को 'जन गण मन' और 'वंदेमातरम' के राष्ट्रीय गीतों की मधुर ध्वनि पूरे आसमान में गूंज रही थी. उस रात को 'जन गण मन' और 'वंदेमातरम' के राष्ट्रीय गीतों की मधुर ध्वनि कैसी स्वर्गीय सी जान पड़ती थी. नेहरूजी सूती जोधपुरी पायजामे और बण्डी में थे. वल्लभभाई पटेल सफेद धोती में प्रकट हुए थे. अगले दिन यानी 15 अगस्त की सुबह आठ बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर यूनियन जैक की जगह भारत का तिरंगा झंडा फहराया.

 

समारोह को बहुत शानदार तरीके से आयोजित किया गया था. दिल्ली पुराना शहर है. आजादी की पहली सुबह का ये उत्सव रात से ही शुरू था. 14-15 अगस्त की आधी रात के जलसा ने लोगों को उत्साहित कर दिया था. जब 'जन गण मन' शुरू हुआ तो इसकी ललित लय में हजारों सिर मनमोहक हो उठे. किन्तु जैसे ही राष्ट्र गान में पंजाब और सिंध का उल्लेख हुआ एकत्रित भीड़ में सैंकड़ों आदमियों ने सिर उठाकर एक-दूसरे को देखने लगे. वहां उपस्थित जनों को विभाजन की बात याद आ गई जो दूसरी ओर पाकिस्तान नाम के मुल्क के रूप में हो चुकी थी और सरहदों पर हिंसा और बैर शुरू हो चुकी थी.

 


 
अधिक खबरें
रेल यात्रा होगी और भी सुरक्षित! भारतीय रेलवे ला रहा है नया WhatsApp हेल्पलाइन नंबर – शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:07 AM

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी होने पर यात्री WhatsApp के जरिए सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और तुरंत मदद पा सकेंगे।

अब जेल परिसर में होगी स्कूल, अधिकारी व महिला बंदी के बच्चे एक साथ पढ़ेंगे
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 7:44 AM

अब जेलों में अफसर व महिला और महिला बंदी के बच्चे एक साथ पढ़ाई करेंगे. नई बनाई जा रही हाईटेक बिल्डिंग में साथ में स्कूल भी बनाए जा रहे हैं.

NEET पास कराने के नाम पर ठग लिए करोड़ों, नोएडा पुलिस ने तीन फर्जी एजेंट को किया गिरफ्तार
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 9:02 AM

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) ने NEET-UG परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और नोएडा के फेस-1 थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम साहू, धर्मपाल सिंह, और अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, दस्तावेज और दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.

नशे में धुत शख्स ने एयरहोस्टेज के साथ कर दी बदतमीजी, हिरासत में लिया गया
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 7:53 PM

फ्लाईट में छेड़ छाड़ की एक खबर सामने आ रही है, बता दें कि दिल्ली से शिरड़ी जा रही एक इंडिगो फ्लाइट में एयर हॉस्टेज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार फ्लाइट में एक शख्स ने शराब के नशे में एख एयरहॉस्टेज के साथ छेड़छाड़ कर दी. दोपहर को शिरड़ी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर: रामबन में सेना का ट्रक खाई में गिरी, 3 सैनिकों की मौत
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 7:28 PM

रविवार को रामबन जिले के बैटरी चश्मा में सेना का ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी इसकी पुष्टि की. पुलिस, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), सेना और सीआरपीएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और शवों को निकालने का काम कर रही हैं.