Friday, Aug 29 2025 | Time 01:35 Hrs(IST)
झारखंड


संरक्षण के अभाव में खतरे में ऐतिहासिक धरोहर, महत्वपूर्ण स्थल होने के बावजूद किसी का ध्यान नहीं

संरक्षण के अभाव में खतरे में ऐतिहासिक धरोहर, महत्वपूर्ण स्थल होने के बावजूद किसी का ध्यान नहीं

न्यूज11 भारत 


सिमडेगा/डेस्क: झारखण्ड के सुदूर कोनो में कुछ ऐसे मंदिर विघयमान है जो पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के होने के बावजुद जंगलों के बीच अवस्थित होने के कारण उपेक्षित पडे हुए हैं. उन्ही में से एक है सिमडेगा के कुडरूम का सरना महादेव मंदिर.

 

सिमडेगा के सदर प्रखंड स्थित कुडरूम के जंगलों के बीच सरना महादेव मंदिर के अवषेश स्थित हैं. सरना शब्द यहां के आदिवासियों से संबधित है. आदिवासी प्रकृति की पूजा करते हैं, और अपने पूजास्थल को सरना के नाम से पुकारते हैं. सरना क साथ महादेव शब्द हीं इस जगह की पौराणिकता को बयान करता है.  मंदिर स्थल के आस-पास व्याप्त जंगल की नीरवता वहां तक पंहुचने वाले किसी भी व्यक्ति को स्तब्ध कर देता है. वहां के शिवलिंग की बनावट, उसमें प्रयुक्त होने वाले पत्थर और शिवलिंग के साथ बनी नंदी की मूर्ति मंदिर के प्राचीनता को दर्षाता है. शिवलिंग के चारों तरफ भगवान विश्णु, मां दुर्गा और भगवान गणेष की पाषाण प्रर्तिमाऐं बिखरी पडी हैं. वहां पडे ईंटों की बनावट किसी प्राचीन कालखण्ड में एक भव्य मंदिर होने का इशारा करता है.

 

लेकिन इन पाशाण मूर्तियों में सबसे अनोखा एक शिवलिंग है, जहां अरघा के उपर शिवलिंग की जगह भगवान महादेव की प्रतिमा अवस्थित है. इस तरह के शिवलिंग इस क्षेत्र में यहां के अलावा कहीं भी नहीं देखे गये हैं.

 

इतना महत्वपूर्ण स्थल होने के बावजूद इसकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया है. आस-पास के गांव वालों को इस स्थल पर बहुत आस्था है. लेकिन यहां तक पंहुचने के लिए न तो सडक है और ना हीं कोई सुविधा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण आम आदमी भी यहां आने से कतराते हैं. लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो अब तक की अनजान कहानी कहता यह ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर बिना अपना अतीत बताए फिर से अतीत की गहराइयों में खो जाएगा.

 


 


 



 

अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

गढ़वाटाड़ मैदान में बनेगा खेल स्टेडियम, 30 अगस्त को होगा शिलान्यास, ग्रामीणों ने विधायक रामचन्द्र सिंह के प्रयास को सराहा
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:56 AM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 30 अगस्त यानी शनिवार को सुबह 10:00 बजे गढ़वाटाड़ मैदान में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस स्टेडियम का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है: आदित्य प्रसाद साहू
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:47 PM

राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस-RJD के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है.