झारखंडPosted at: मई 05, 2025 DC कार्यालय परिसर में पुलिस जवान का High Voltage Drama, उपायुक्त के कक्ष के पास मचाया उत्पात
न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह के DC कार्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक पुलिस जवान ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जवान ने काला गमछा लेकर दोनों हाथ उठाकर बार-बार फोटो खींचने की मांग करने लगा और उपायुक्त के कक्ष के पास जाकर चिल्लाने लगा. मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने जवान को शांत रहने और बाहर निकलने का निर्देश दिया, लेकिन जवान ने पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना की और किसी तरह उसे DC कार्यालय परिसर से बाहर निकाला गया और पुलिस लाइन भेजा गया. भाजपा नेता कामेश्वर पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले पुलिस जवान पर विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.