न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के हजारीबाग जिले के चरही थान क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली. तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने दो युवकों को रौंद डाला, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई.
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:15 बजे चरही-घाटो मार्ग पर 42 नंबर चौक के पास राजू और करण नाम के दो युवक आपस में बातचीत करते हुए सड़क किनारे चल रहे थे. तभी चरही की ओर से घाटो जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें सामने से कुचल दिया और मौके से फरार हो गई.
मौत की खबर से फूटा गुस्सा
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा लेकिन दोनों युवकों की रास्ते में ही मौत हो गई. जैसे ही यह खबर गांव में फैली, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया व जमकर हंगामा किया.
पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया मामला शांत
स्थिति को काबू में करने के लिए चरही थाना पुलिस ने रात में ही पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील की और भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल स्कॉर्पियो और चालक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मामले की जांच में जुटी हुई हैं.