न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के खैनी कारोबारी नितिन प्रकाश और उनके बिजनेस पार्टनर पंकज खिरवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया हैं. शुक्रवार सुबह हुई छापेमारी लगभग 18 घंटे से अधिक समय तक चली और अब भी कई अहम दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं.
कहां-कहां हुई छापेमारी
आयकर विभाग ने चाईबासा में नितिन प्रकाश के न्यू कॉलोनी नीमडीह स्थित आवास और राजाबाड़ी गली में मौजूद कार्यालय पर छापा मारा. वहीं उनके साझेदार पंकज खिरवाल के यूरोपियन क्वार्टर स्थित आवास पर भी तलाशी ली गई. इके अलावा एक अन्य व्यापारी पिंटू अग्रवाल के नीमडीह स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंची और दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की.
नितिन प्रकाश जुड़े मामले में आयकर विभाग झारखंड खैनी, राईस मिल और आदित्यपुर में बेसन-सत्तू सहित विभिन्न कंपनियों में निवेश व्यवसाय से संबंधित आदि की मिली जानकारी में छापेमारी कर रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. इस कार्रवाई के बाद चाईबासा के अन्य व्यवसाइयों में खलबली मच गई हैं.