प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- अवैध देह व्यापार पर लगाम कसने के लिए हजारीबाग पुलिस ने शुक्रवार को शहर के कई होटलों में एक साथ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की.
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के विभिन्न होटलों में लंबे समय से अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा है. इसी आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में छह दंडाधिकारी, महिला पुलिस बल और पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल रेस्टोरेंट वर्णिका में कार्रवाई हुई. छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से सक्रिय था. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य होटलों के नाम भी सामने आ सकते हैं. प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.