प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूनम देवी (पति: अनिल मेहता) और उनके नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी की बहन ने एक दिन पहले ही इचाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे को जन्म दिया था. पूनम देवी अपने पति के साथ नवजात को हजारीबाग में एक डॉक्टर को दिखाने जा रही थीं, तभी उनकी कार सड़क किनारे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई.
हादसे के बाद एनएच-33 पर लंबा जाम लग गया. स्थानीय लोग और वाहन चालक घंटों फंसे रहे. सूचना मिलने पर इचाक थाना पुलिस और सड़क परिवहन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक मां और बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार ट्रक और सड़क पर सुरक्षा उपायों का अभाव बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग एनएच-33 पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं.