न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के एक बाउंसर और छह चुनिंदा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि योगेंद्र साव, उनके बाउंसरों और समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने शनिवार को चट्टी बरियातू माइंस बंद कराया. उन्होंने वहां मौजूद माइंस के संचालक और वहान चालकों के साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक बरियातू कोल माइंस में पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है. ये धरना-प्रदर्शन योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी का चिमनी भट्टा की चाहरदिवारी को एनटीपीसी के द्वारा तोड़े जाने को लेकर चल रहा है. इसी बीच शनिवार को योगेंद्र साव के साथ रहने वाले बाउंसरों ने वहां पहुंचकर लोगों के साथ मारपीट की. इसको लेकर बड़कागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस घटना के बाद बड़कागांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को एक बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस योगेंद्र साव की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के एनटीपीसी चट्टी बरियातू माइंस क्षेत्र का है. जहां माइंस के अधिग्रहण क्षेत्र में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का गैरमजरूआ खास की खाता 190 प्लॉट 13 रकबा एक एकड़ जमीन होने का दावा कर रहे है,l. लेकिन उस जमीन का जमाबंदी टंडवा निवासी राजदीप साव के नाम पर कायम है. उस जमीन में पूर्व मंत्री का चिमनी, चारदीवारी व भवन आदि का संरचना किया गया था. जिसे एनटीपीसी के द्वारा मापी बिल्डिंग डिवीजन से करा कर मुआवजा निर्धारित 1करोड़ 97 लाख रुपए मुआवजा देने के लिये योगेंद्र साव को बुलाया गया लेकिन ये जमीन और संरचना का मुआवजा एक साथ मांग रहे थे. जब मुआवजा नही उठाये तब एनटीपीसी इनका मुआवजा ट्रिब्यूनल में डाल कर चिमनी, और चारदीवारी को कंपनी के द्वारा तोड़ दिया गया.
तोड़े जाने के बाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कंपनी में कार्यरत रिटायर डीएसपी अवधेश सिंह व कंपनी के दो वर्कर को 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. वही 5 दिनों तक खनन व परिवहन कार्य को ठप कर रखा था.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयला खनन व कोयला ढुलाई कार्य शुरू हो गया. माइंस शुरू कराने को लेकर सदर एसडीओ बैजनाथ कामती व बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के मौजूदगी में माइंस का खनन व परिवहन कार्य शुरू हुआ. फिर से दो दिन बाद बंद करा दिया गया. उसी क्रम में पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव के कुछ चुन्दे समर्थक व बाउंसर के द्वारा हाईवा मालि को पिटाई व गाड़ी की तोड़ फोड़ कर दिया गया था.