न्यूज11 भारत
देवघर/डेस्क: शहर के बाजला चौक पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने कहर बरसाया. बंपास टाउन की ओर जा रही बस ने स्कूटी सवार आलोक कुमार सिंह (करनीबाग निवासी) और उनके बेटे को रौंद दिया, साथ ही एक टोटो को भी टक्कर मारी. हादसे में आलोक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है.
इसी दौरान, सामने से आ रही एक कार ने बचने के लिए गली में मोड़ लिया, लेकिन बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने कार को भी टक्कर मार दी. बस में सवार 31-32 बच्चों की जान उस कार चालक की सूझबूझ से बच गई, वरना बस के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.