न्यूज़11 भारत
देवघर/डेस्क: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर आज दिनांक 19.07.2025 को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सहयोग व सुविधा हेतु बनाए गए विभिन्न सूचना सह सहायता केन्द्रों व मातृत्व विश्राम गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राजकीय श्रावणी मेला को लेकर बनाये गए विभिन्न केंद्रों में प्रतिनियुक्त सूचना सह सहायता कर्मियों (उद्घोषकों) को सेवा भाव और पूरे तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग के साथ बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया जा सके.
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने सूचना सह सहायता केंद्रों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ आप सभी सूचना सह सहायता कर्मी श्रद्धालुओं के बीच आवश्यक जानकारी एवं जलार्पण संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रेषित करते रहें, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही आगन्तुक श्रद्धालुओं को राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर आवश्यक सहयोग एवं कतारबद्ध जलार्पण से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी से अवगत कराते रहते हुए चौबीसों घंटे तीनों पालियों में प्रतिनियुक्त सूचना सह सहायता कर्मियों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया. साथ ही सूचना सह सहायता केंद्रों के माध्यम से श्रद्धालुओं को देवघर व झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ श्रावणी मेला संबंधित सूचना एवं जानकारी हेतु बुकलेट प्रदान की जा रही है.