न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है, जहां प्रेमी ने प्रेमिका को रिंच से मार कर उसकी जान ले ली. यह घटना बूधवार की सुबह की है, ये घटना मुम्बई के वसई रोड की है. हत्या की ये घिनौना विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसके बाद से घटना का लाइव वीडियो वायरल हे रहा है. यह घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है. मृतक लड़की का नाम आरती व आरोपी का नाम रोहित बताया जा रहा है. आरोपी ने लोहे की रिंच से प्रेमका के सर पर कई बार वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई अगल-बगल के लोग सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखते रहे किसी ने महिला को बचाने का प्रयास तक नही किया.
आरोपी को अपनी प्रेमिका पर था शक
भीड में एक शख्स ने ऑब्जेक्शन किया पर आरोपी उसके उपर भी रेंच लेकर दौड़ पड़ा, उसके बाद से किसी ने भी लड़की को बचाने के लिए सामने नहीं आया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन के बाद पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है.मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे के प्रेम प्रसंग में थे. कुछ दिन पहले लड़की ने ब्रेक अप कर लिया था. आरोपी को लड़की के उपर शक था कि वो किसी दूसरे लड़के के साथ संपर्क में है. इसलिए गुस्साया आरोपी ने महिला के उपर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि पुलिस आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.