देश-विदेशPosted at: जुलाई 14, 2025 यात्रिगण कृपया ध्यान दें! कल से बदलेगा रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग का तरीका
अब आधार वेरिफिकेशन के बाद ही कर पायेंगे ''तत्काल'' यात्रा

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 15 जुलाई से रेलवे अपने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को बदल रहा है. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए जो नयी व्यवस्था दी है, उससे आपको आसानी से टिकट मिल सकेगा. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए OTP नियम शुरू किया है जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से हो जायेगी. मगर इसके लिए रेलवे ने अपने सिस्टम में कुछ बदलाव किया है, जिसको फॉलो करना आपके लिए जरूरी होगा. अब आपकी तत्काल टिकट E-आधार वेरिफिकेशन के जरिए ही हो सकेगी. रेलवे का ऐसा करने का उद्देश्य जालसाजों, दलालों से यात्रियों को बचाना और टिकट बुकिंग में ट्रांसपैरेंसी लाना है. जिसका फायदा हर हाल में यात्रियों को ही मिलना है.
नया नियम में आपको अब ये करना जरूरी होगा
- टिकट बुकिंग के समय आपको E-आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा. इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद ही आपको तत्काल टिकट मिल पायेगा.
- इसके लिए IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक होगा.
- अब आधार लिंक मोबाइल नंबर पर जो OTP आयेगा, उसके वेरिफिकेशन के बाद टिकट बुक हो पायेगा.