न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान किन कारणों से क्रैश हुआ था, इसको लेकर जांच के बाद पहली रिपोर्ट तो आ गयी है, लेकिन यह गुत्थी अभी भी अनसुलझी है कि प्लेन आखिर क्रैश क्यों हुआ. प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आ जाने के बाद एयर इंडिया के सीईओ का भी बयान सामने आया है. अपने बयान में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने भी कहा है कि विमान में न तो कोई मैकेनिकल समस्या थी और न ही मेंटिनेंस संबंधी कोई समस्या सामने आयी है. एयर इंडिया के सीईओ के बयान के बाद प्लैन क्रैश की गुत्थी और भी उलझ गयी है.
बता दें कि 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारम्भिक रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में एएआईबी ने आशंका जतायी है कि विमान के दोनों इंजनों का फैल होना या फिर बंद होना कारण बताया है.
फिर भी उन्होंने यह बात जरूर कही है कि यह शुरुआती रिपोर्ट है, इसलिए वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले अंतिम रिपोर्ट आ जाने का इन्तजार करें. इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी ऐसी ही बात कह चुके हैं.
यहां एक गौर करने वाली बात यह है कि एएआईबी की आरम्भिक रिपोर्ट में पायलटों के बीच हुई बातचीत भी सामने आयी है. जिसमें एक पायलट पूछ दूसरे से पूछ रहा है कि क्या तुमने इंजन बंद किया है. दूसरा पायटल इस पर कहता है कि नहीं. लगता है, यही बातचीत ही वह सूत्र है, जिसमें विमान हादसे का रहस्य छुपा हुआ है. दोनों पायलटों की यह बातचीत विमान के उड़ान भरने और प्लेन क्रैश होने के बीच की है. क्योंकि विमान के उड़ान भरने के 36 सेकेंड बाद ही यह विमान हादसा हो गया.