न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: HEC रांची के कर्मचारियों के सब्र का बांध आज, मंगलवार (23 जनवरी) को टूट गया. और कर्मियों में इतना आक्रोश बढ़ गया कि उन्होनें एचईसी के अधिकारियों को बंधक बना लिया. दरअसल, करीब 18 महीने का वेतन बकाया होने से एचइसी कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग करते हुए अधिकारियों को बंधक बनाया है.
बता दें कि अधिकारी HEC गेस्ट हाऊस में ठहरे थे. इसी दौरान कर्मचारियों ने HEC गेस्ट हाऊस का घेराव कर दिया, जिससे अधिकारी गेस्ट हाऊस में ही बंधक बने रहे. वहीं, दो अफसर पिछली गेट से भागने में सफल रहे. बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मी आज धरने पर बैठ गए है. और एचईसी गेस्ट हाउस के सामने जाम कर दिया गया है.