न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक विधु गुप्ता की जमानत याचिका पर शुक्रवार को ACB की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कोर्ट से केस डायरी और जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसके बाद मामले की सुनवाई को आगे बढ़ा दिया गया.
बता दें कि विधु गुप्ता को ACB ने 2 जुलाई को गिरफ्तार किया था और 3 जुलाई से वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. उन पर छत्तीसगढ़ और झारखंड में फैले शराब सिंडिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप है. जांच एजेंसी के अनुसार, उन्होंने नकली होलोग्राम की आपूर्ति कर अवैध शराब कारोबार को बढ़ावा दिया और अधिकारियों तक करोड़ों रुपये का कमीशन पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि झारखंड में लागू की गई शराब नीति छत्तीसगढ़ मॉडल से प्रेरित थी, जहां इसी तरह का घोटाला पहले सामने आ चुका है. इस पूरे मामले में अब तक निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. केवल निलंबित संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को जमानत मिली है, बाकी सभी आरोपी जेल में हैं. ACB की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अब कई प्लेसमेंट एजेंसियों से जुड़े लोगों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अदालत में अगली सुनवाई जल्द तय होने की उम्मीद है, जबकि विधु गुप्ता की जमानत याचिका पर फैसला तब तक सुरक्षित रखा गया है.