न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
वहीँ, इसी के साथ लैंड स्कैम मामले में आरोपी इम्तियाज अहमद की जमानत याचिका पर भी हाईकोर्ट में सुनवाई समाप्त हो गई है और इस पर भी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. गौरतलब है कि रांची स्थित मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) की विशेष अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज कर दी थीं, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है.