झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 सेना की जमीन फर्जीवाड़ा मामला: आरोपी तल्हा खान के बंदी पत्र पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में आरोपी तल्हा खान के बंदी पत्र पर पीएमएलए (PMLA) की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जेल अधीक्षक से तल्हा खान की कस्टडी रिपोर्ट तथा ईडी से उनके खिलाफ दर्ज केस की पूरी रिपोर्ट तलब की है. तल्हा खान ने जेल से कोर्ट को बंदी पत्र भेजकर यह याचिका दी थी, जिसमें उसने एक-तिहाई सजा पूरी होने का हवाला दिया था. बता दें कि तल्हा खान 14 अप्रैल 2023 से जेल में बंद है. इस मामले में निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन, राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद सहित कई जमीन कारोबारी पहले से ही जेल में हैं.