झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 08, 2024 झारखंड के स्कूलों का उर्दूकरण किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के स्कूलों का उर्दूकरण किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले को लेकर अदालत में सरकार ने कहा कि स्कूलों में हुए बदलाव पर कार्रवाई हुई है. वहीं प्रार्थी के अधिवक्ता ने सरकार के इस जवाब पर असंतोष जाहिर किया. इसके साथ ही रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश दिए जाने मामले पर सरकार ने जवाब दिया. महाधिवक्ता ने कहा 1932 के अधिसूचना के आधार पर यह अविवाजित बिहार से चला आ रहा है. जिसको लेकर मामले में अदालत ने बिहार सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना को कोर्ट के समक्ष रखने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी. बता दें कि रांची के ओरमांझी सहित सूबे के 100 से अधिक स्कूलों के उर्दूकरण करने से मामला जुड़ा है. स्कूलों के नाम, परिसर की रंगाई पुताई, बच्चों को दिए जाने वाले पोशाक सहित कई चीजों में बदलाव हुए है. मामले में पंकज कुमार यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.