न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में मार्शल प्लेसमेंट एजेंसी के महेश सीताराम सेढ़गे, परेश अभय सिंह ठाकुर, विपिन जादव भाई परमार और ठाकुर विक्रम सिंह खिलाफ जारी वारंट को चुनौती दी गई है. याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. एसीबी की विशेष कोर्ट में जांच एजेंसी ACB ने काउंटर एफिडिफिट दाखिल किया.
गुरुवार को आरोपियों के द्वारा बहस की गई थी. ACB की बहस पूरा होने पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. इन सभी आरोपी के खिलाफ ACB की विशेष कोर्ट से वारंट जारी हो चुका है. सभी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों के द्वारा अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया गया है.
वही कोर्ट से जारी वारंट को भी दी गई चुनौती दी गई है. मामले में अबतक निलंबित IAS विनय चौबे समेत 8 की गिरफ्तारी हुई है. ACB की जांच जैसे=जैसे तेज हो रही है., कई प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े लोग और उत्पाद विभाग के अधिकारी तक जांच की आंच पहुंच रही है.