न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्णय लिया है.
देखें लिस्ट
1. सतीश चन्द्रा, झा0प्र0से0 (कोटि क्रमांक-802A/03), तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, हजारीबाग के विरूद्ध गठित आरोप पत्र में प्रतिवेदित आरोपों की जाँच हेतु विभागीय कार्यवाही संचालित किया जाता है.
2. विवेक कुमार मेहता, झा0प्र0से0 (कोटि क्रमांक-313/20), तत्कालीन अंचल अधिकारी, बरही हजारीबाग के विरूद्ध झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 के नियम-17 के तहत् विभागीय कार्यवाही संचालित किया जाता है.
3. संजय कुमार सिंह, झा0प्र0से0 (कोटि क्रमांक-434/20, 2nd Limited Batch), तत्कालीन अंचल अधिकारी, बरही हजारीबाग के विरूद्ध झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 के नियम-17 के तहत् विभागीय कार्यवाही संचालित किया जाता है.
इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने संकल्प जारी किया है.