अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: नगर पंचायत, बुंडू अंतर्गत कुल 19 विकास योजनाओं का शिलान्यास आज एक भव्य समारोह में किया गया. इस अवसर पर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास कुमार मुंडा ने बतौर मुख्य अतिथि इन योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया. इन योजनाओं में AMRUT 2.0 योजना के तहत बुंडू नगर क्षेत्र के भकुवाडीह, बुंडू में पार्क और ग्रीन स्पेस निर्माण के साथ-साथ स्वच्छता, पेयजल, शहरी सौंदर्यीकरण और अन्य बुनियादी ढांचे के कार्य शामिल हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय परिसर में दोपहर 12:30 बजे हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगरवासी, पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा
"बुंडू क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है. पार्कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निर्माण केवल सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास है. राज्य सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है."
उन्होंने यह भी कहा कि सभी योजनाओं के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
नगर पंचायत बुंडू के प्रशासक शुभम पोद्दार ने कहा
"हमारा उद्देश्य बुंडू को एक स्वच्छ, सुंदर और सुविधा-संपन्न नगर बनाना है. आज जो योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उससे आने वाले समय में नगर की तस्वीर बदलेगी. हम जनता से अपेक्षा करते हैं कि वे विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग दें और इन सुविधाओं को संजोकर रखें."
इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय बुद्धिजीवी, महिला समूह और युवा वर्ग की सहभागिता विशेष रूप से देखने को मिली. कार्यक्रम के अंत में विधायक और प्रशासक की ओर से सभी को धन्यवाद दिया गया.