न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रातु थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर रॉड से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है. अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसे आगामी 12 अगस्त को सुनाया जाएगा. यह मामला रातु क्षेत्र के अगढ़ू गांव का है, जहां रतिया उरांव नामक व्यक्ति की 4.57 एकड़ पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. प्राथमिकी के अनुसार, करमचंद उरांव, आनंद उरांव, सूरजामनी और कमला उराइन ने उस जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी.
फैसला 12 अगस्त को
विवाद को लेकर गांव में पंचायत भी बैठाई गई थी, जिसमें आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने के कारण पंचायत ने जमीन के मूल रैयत रतिया उरांव के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बावजूद, 7 जुलाई 2020 को आरोपियों ने विवादित जमीन पर जबरन हल चलाने का प्रयास किया. जब रतिया उरांव ने इसका विरोध किया, तो आरोप है कि उन्हें पहले जान से मारने की धमकी दी गई, फिर लात-घूंसों और लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर बेहोश कर दिया गया. गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इस मामले में कानूनी सुनवाई पूरी हो चुकी है, और सभी की निगाहें 12 अगस्त पर टिकी हैं, जब कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा.