न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को एक आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार, मंत्री सोरेन की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मंत्री सोरेन को क्रिटिकल सिचुएशन में भर्ती किया गया था और उनकी हालत में अभी तक कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है.
राज्य सरकार और उनके समर्थकों में चिंता का माहौल बना हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि सरकार उनकी हरसंभव चिकित्सा सहायता सुनिश्चित कर रही है. इस खबर से पूरे प्रदेश में चिंता की लहर दौड़ गई है और मंत्री सोरेन के समर्थक अस्पताल के बाहर जुटने लगे हैं. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और अस्पताल की ओर से अगले मेडिकल बुलेटिन की प्रतीक्षा की जा रही है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर से दिल्ली रवाना, रामदास सोरेन के इलाज पर रख रहे हैं लगातार कड़ी नजर