देव/न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जामताड़ा जिला में उच्च शिक्षा के विकास को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मुहैया कराने को लेकर चाकरी स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में लगभग 4.50 करोड़ रुपए की लागत से एकेडमिक भवन का आधारशिला रखा गया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने विधिवत नारियल फोड़कर एकेडमिक भवन का शिलान्यास किया। बता दें कि जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा के पुराना बीएड भवन जर्जर हो रहा हैं। इसे देखते हुए कॉलेज में पढ़ने वाले आदिवासी छात्रों के लिए बेहतर माहौल और पढ़ाई का स्थान देने का काम किया गया है।
शिलान्यास के मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस परिसर में आदिवासी छात्र रहते हैं जो पढ़ने में काफी होनहार है। कई बार छात्रों ने इस बात की मांग रखी थी। जिसे देखते हुए एकेडमिक भवन दिया गया है। ताकि यहां के बच्चे बेहतर माहौल में पढ़ाई कर सके। इसके साथ-साथ पढ़ाई से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी इस भवन में होगी। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा और समाज के मुख्य धारा में इस समुदाय के छात्र आगे बढ़ेंगे और राज्य एवं देश के भविष्य को सवारेंगे।
बता दे कि इस भवन निर्माण के जिम्मेवारी झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने स्टार एक्सप्रेस कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि इस भवन के बन जाने से जामताड़ा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि झारखंड राज भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा भवन निर्माण कराया जाना है। लगभग 4.50 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण होगा और 2026 में निर्धारित समयावधि में इसे पूर्ण कर संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा। मौके पर सरकारी एजेंसी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह, रणधीर कुमार सिंह, विवेक कुमार, विकास कुमार सिंह, चंदन कुमार, राकेश कुमार, कांग्रेस नेता सह पारंपरिक प्रधान अजीत दुबे, निशापति हांसदा, भागीरथ पंडित, आदिवासी छात्रावास के छात्र बाबल हांसदा, नरसिंह सोरेन शिवलाल सोरेन, श्याम सुंदर मरांडी, अकिल मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।