धनंजय कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
जामा/डेस्क: बाइक और पिकअप वैन की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए हैं. शुक्रवार देर रात रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया बजरंगबली मंदिर के पास बाइक और पिकअप वैन में टक्कर हुई बाइक में 3 युवक सवार थे. तीनों युवक घायल हो गए हैं. पिकअप वैन वाला गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस पहुंची वहीं, घायलों को झारखंड मजदूर मोर्चा जिला अध्यक्ष संजीत कुमार मंडल ने अस्पताल पहुंचाया . जहां उनका इलाज चल रहा हैं.
ये भी पढ़ें- चौपारण थाना से महज कुछ ही दूरी पर चोरी का अंजाम, दुकान का शटर खोल उड़ाए लाखों रुपए